किन्नर से हुई लूट का खुलासा, लाखो के जेवरात भी बरामद

ऊधमसिंहनगर के किच्छा में बीती 13 नवंबर को किन्नर से हुई लूट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है दोनों आरोपियों से पुलिस ने लूटा गया सामान भी बरामद किया है जिसमें पुलिस ने आधा किलो चांदी 6 तोला सोना सहित 77 हजार रुपये की नगदी भी बरामद की है। रुद्रपुर पुलिस कार्यालय में एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 13 नवम्बर को 12 बजे किन्नर जमीला ई-रिक्शे पर जा रही थी। इसी बीच प्रधान मार्केट के पास बाइक सवार दो लोग उसके हाथ से बैग लेकर फरार हो गए थे। बैग में जेवर सहित हजारों रुपये की नकदी थी। किन्नर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि 24 नवम्बर को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम दुपहरिया में मलिक के गन्ने के खेत में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने पूछताछ में अपना नाम सादाब ग्राम भंगा थाना पुलभट्टा और शारिक ग्राम पन्डेरा थाना शेरगढ़ बरेली बताया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटा गया 6 तोला सोने और 500 ग्राम चांदी के जेवरात व 77 हजार रुपये नगद बरामद किए हैं। वहीं एसएसपी ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।