किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में ऊधम सिंह नगर रहा प्रथम

उत्तराखण्ड प्रदेश के ऊधम सिंह नगर में प्रधानमन्त्री किसान सम्मान निधि योजना के दूसरी वर्षगांठ पर आधार कार्ड के माध्यम से सर्वाधिक संख्या में कृषकों को योजना का लाभ प्रदान करने के उत्कृष्ठ कार्य के लिये कृषि मन्त्री द्वारा ऊधम सिंह नगर की जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू और मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना को पुरस्कृत किया गया है। 


मुख्यमन्त्री के मार्गदर्शन एवं जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, कृषि एवं रेखिय विभाग उद्यान, पशुपालन सहकारिता, मत्सय, डेयरी, रेशम, राजस्व, जिला अग्रणी बैंक एवं ग्रामीण विकास के अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा पूर्ण मनयोग से कृषको तक योजना का प्रचार प्रसार कर आवेदन प्राप्त किये गये एवं उनके डाटा का अंकलन समय से योजना के पटल पर करते हुए 79132 कृषको को योजना का लाभ दिलाया गया जो पूरे देश में एक कृतिमान है। जिसके लिये दिल्ली में आयोजित प्रधानमन्त्री किसान योजना की दूसरी वर्षगांठ पर सम्मान समारोह में कृषि मन्त्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा जनपद ऊधम सिंह नगर को आधार कार्ड के माध्यम से सर्वाधिक संख्या में कृषको को सरकारी योजना का लाभ प्रदान करने के लिये ऊधम सिंह नगर के जिलाधिकारी रंजना राजगुरू और मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना को सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा है कि भविष्य में भी वंचित पात्र कृषको को योजना का लाभ प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयास किये जायेंगे। जनपद में कृषको को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिये अधिकारियों के मिलकर आगे भी इस तरीके से कार्य किया जायेगा। ऊधम सिंह नगर को सम्मान मिलने पर सभी कृषकों और अधिकारी, कर्मचारियों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं। इस सम्मान का पूरा श्रेय पूरी टीम को जाता है और मै इसके लिये सभी का आभार व्यक्त करती हूं। उन्होने कहा कि उपर्युक्त कार्यक्रम को अपर जिलाअध्यक्ष जगदीश काण्डपाल को पर्यवेक्षक में मुख्य कृषि अधिकारी द्वारा इस योजना का सम्पादन किया जा रहा है।