नैनीताल:दो गांव के पास चलती गाड़ी से कूद कर पुलिस की कैद से फ़रार हुआ कैदी तलाश जारी

पोस्को न्यायालय हल्द्वानी में पेश करने के बाद जिला कारागार नैनीताल लाया जा रहा कैदी नैनीताल के दो गाँव के समीप चलती गाड़ी से खतरनाक खाई में कूदकर फरार हो गया। नैनीताल पुलिस ने दो गाँव व उसके आसपास के इलाके में घटना के बाद रात से जंगलों में काम्बिंग कर सड़क में आने जाने वाहनों में सर्च अभियान चला रही है,लेकिन अभी तक पुलिस को सफलता नही मिल पाई है। जानकारी के अनुसार ठाकुरद्वारा मुरादाबाद यूपी निवासी भावेश पुत्र राजपाल सिंह नाम के कैदी को एक पुलिस कर्मी व एक होमगार्ड हल्द्वानी से पोस्को न्यायालय में पेश कर जिला कारागार नैनीताल ले जा रहे थे,तभी वह जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी दूर, दो गांव के पास टूटे पहाड़ पर चलती गाड़ी से खतरनाक खाई की ओर कूद कर फरार हो गया। बताया गया है कि भागे हुए कैदी पर नाबालिग से दुष्कर्म, छेड़छाड़ के आरोप में भारतीय दंड संहिता की धारा 363, 366, 16/17 व पास्को के तहत मुकदमा दर्ज है।