राजाजी नेशनल पार्क में हो रहे अतिक्रमण के मामले में हाइकोर्ट ने याचिकाकर्ता से पूछा मुनिचिदानंद के कांट्रेक्टर का क्या है इनकम सोर्स

उत्तराखंड हाइकोर्ट ने हरिद्वार से 14 किलोमीटर आगे राजाजी नेशनल पार्क के भीतर कुनाऊ गाँव मे हो रहे भारी निर्माण कार्य के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर बुधवार को सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता से कहा है प्रभुदत्त शर्मा जो मुनिचिदानंद का कॉन्ट्रेक्टर उसके इनकम के सोर्स क्या है ? कोर्ट को अवगत कराए और यह भी साबित करे कि इसका कुनाऊ गांव से कोई संबंध नही है। मामले की अगली सुनवाई लिए 1 सप्ताह बाद की तिथि नियत की है।  


    मामले के हरिद्वार निवासी अधिवक्ता विवेक शुक्ला ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि मुनिचिदानंद द्वारा हरिद्वार से 14 किलोमीटर आगे राजाजी नेशनल पार्क के भीतर कुनाऊ गाव में फारेस्ट की भूमि पर 2006 से भारी निर्माण कार्य फारेस्ट चौकी के आखो तले किया जा रहा है उसके बाद भी वन विभाग कोई कार्यवाही नही कर रहा है। याचिकाकर्ता का यह भी कहना है कि इस निर्माण कार्य पर  लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जाय।