उत्तराखंड : पिता बेचते है मूंगफली और खुद अखबार बेचकर भरते हैं अपनी ट्यूशन फीस अब इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवा कर किया नाम रौशन
.jpg)
Reported by Awaaz Desk
On 19 Jan 2021

उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नही है, अभावों के बीच, विपरीत परिस्थितियों में भी कई उत्तखण्डियों ने अपनी पहचान बनाई और नाम कमाया है।इस बार जिला उधमसिंह नगर के रुद्रपुर के रम्पुरा निवासी 15 वर्षीय अभिषेक चंद्रा ने महज 1 मिनट 58 सेकेंड में संयुक्त राष्ट्र संघ में शामिल सभी देशों के नाम बता कर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। अभिषेक की वीडियो संस्था द्वारा यूट्यूब पर भी अपलोड की गई है, अभिषेक को संस्था ने प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित भी किया है।
आपको बता दें कि अभिषेक चंद्रा रुद्रपुर के रम्पुरा वार्ड नम्बर 23 में रहते है और आदित्यनाथ झा इंटर कॉलेज में 11वी में पढ़ते है। पढ़ाई में अभिषेक काफी अच्छे है। हाईस्कूल में उन्होंने 89.4 प्रतिशत अंक हासिल किए थे अभिषेक एक इंजीनियर बनना चाहते है पर उनकी माली हालत ठीक नही है। उनके पिता राजकुमार चंद्रा गांधी पार्क में मूंगफली बेचते है। वही अभिषेक अपना खर्च अखबार बेचकर पूरा करते है। उन्ही पैसों से वो अपनी ट्यूशन फीस भी देते हैं। अभिषेक ने लॉक डाउन के दौरान संयुक्त राष्ट्र संघ में सूचीबद्ध सभी देशों के नाम याद करने की तैयारी शुरू की थी। यूट्यूब में ऐसी तमाम रिकॉर्ड बनाने वाली वीडिओज़ देखकर अभिषेक को प्रेरणा मिली, लगातार प्रयास करने के बाद आखिरकार अभिषेक को भी सफलता प्राप्त हो ही गयी। उन्होंने देशों के नाम याद कर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए आवेदन किया,और व्हाट्सएप पर अपनी वीडियो भेजी। इस परीक्षा में वो पास हो गए उसके बाद उन्होंने 4 और पड़ाव पार किये और वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस का खिताब जीता।