ऊधम सिंह नगर : जिले के प्रभारी मंत्री मदन कौशिक का मुख्यालय रुद्रपुर दौरा
.jpg)
Reported by Awaaz Desk
On 21 Jan 2021

उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री और ऊधमसिंहनगर जिले के प्रभारी मदन कौशिक ने आज रुद्रपुर स्थित जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की। रुद्रपुर स्थित भाजपा कार्यालय पहुचने पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात की। आगामी चुनाव को देखते हुए मंत्री मदन कौशिक ने कार्यकर्ताओ से और तेज़ी से लोगो के बीच काम करने की बात कही और भाजपा की नीतिया जनता तक पहुचाने की बात की। बैठक में कई कार्यकर्ताओ ने अफसर साही हावी होने की बात करते हुए अपनी नाराज़गी भी ज़ाहिर की। कार्यकर्ताओ को आश्वाशन देते हुए मदन कौशिक ने कहा की जल्द ही अधिकारियो के साथ बैठक कर सभी दिक्कतों का हल जल्द से जल्द निकाला जाएगा। मदन कौशिक ने बताया कि आगामी चुनाव को देखते हुए सभी जिले के प्रभारी मंत्रियों को अपने जिलों में प्रवास के लिए कहा गया है और कार्यकर्ताओं की समस्या सुनने की बात भी कही गई थी इसी के चलते वो आज रुद्रपुर पहुचे है। प्रभारी मंत्री मदन कौशिक ने कहा की कार्यकर्ता जोश से भरे हुए है, पहले हम कार्यकर्ताओ से बैठक कर रहे है उसके बाद अधिकारियो से और फिर जन प्रतिनिधियों से बैठक कर लोगो की समस्याओ का निराकरण करेंगे। ऊधमसिंहनगर में शहरी विकास मंत्री की बैठक में ऊधमसिंहनगर जिले के बीजेपी के 8 विधायकों में से सिर्फ रुद्रपुर विधायक ही मौजूद रहे जबकि साथ विधायक बैठक से नदारद रहे।