कोरोना महामारी ने हर घर के रसोई गैस की सब्सिडी पर डाला डाका
.jpg)
Reported by Awaaz Desk
On 15 Jan 2021

देश इस वक्त कोरोना की महामारी से जंग लड़ रहा है। कोरोना ने देश के हर इंसान पर अपना असर डाला है यही कारण है कि कोरोना की वजह से देश की आर्थिक स्थिति भी कमजोर हुई है। इसका उदाहरण रसोई गैस पर मिलने वाली सब्सिडी वयां कर रही है। देश के हर परिवार की जरूरत रसोई गैस में दो साल से सब्सिडी घटते-घटते 18रू पर पहुंच गई है। ताजे आंकड़ो के अनुसार पिछले दो वर्ष में रसोई गैस में मिलने वाली सब्सिडी सर्वाधिक घटी है। जानकारी के अनुसार फरवरी 2020 में 309.57रू मिलने वाली सब्सिडी जनवरी 2021 में महज 18रू की सब्सिडी मिल रही है, जबकि गैस सिलेण्डर के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। कोरोना ने देश की अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव का असर घर-घर की रसोई तक पहुंच गया है। फरवरी 2020 में 309.57रू प्रति गैस सिलेण्डर सब्सिडी मिलती थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण गैस सब्सिडी में गिरावट आई है। बीते 11 महीनों में घरेलू गैस के उपभोक्ता ने 291.57रू कर सब्सिडी की रकम खो दी है। जून 2020 से अब तक मात्र 18रू प्रति गैस सिलेण्डर सब्सिडी मिल रही है, वही दूसरी ओर गैस सिलेण्डर के दाम दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे है।