चम्पावत ब्रेकिंग : वन विभाग की गश्ती टीम ने गुलदार की खाल के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
.jpg)
Reported by Awaaz Desk
On 26 Nov 2020

चम्पावत जनपद के टनकपुर वन विभाग की गश्ती टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, मुखबिर की सूचना के आधार पर नेपाल के ब्रह्मदेव क्षेत्र से तस्करी कर गुलदार की खाल ला रहे तस्कर को खाल सहित दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी बलराज सारकी नेपाल के ब्रह्मदेव क्षेत्र का रहने वाला है जो वन्यजीवों के अंगो की तस्करी करने वाले लोगो के लिए कैरियर का काम करता है। आरोपी के अनुसार उसे इस खाल की डिलीवरी टनकपुर में खाल के ग्राहक को करनी थी जिसके लिए उसे पांच हजार रूपये मिलने थे। टनकपुर वन प्रभाग के एसडीओ आर.के.मौर्या ने मामले की जानकारी देते हुए बताया की खाल के लिए मारे गये गुलदार की आयु दो से तीन बर्ष के करीब रही होगी। वन विभाग की टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी से की गई पूछ्ताश के आधार पर खाल के खरीददार की तलाश की जा रही है। वही पकड़े गये आरोपी बलराज सारकी के खिलाफ सम्बंधित धाराओ में मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।