डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी में होम लोन कंपनी का एजेंट गिरफ्तार ,14 रजिस्ट्रियों पर कराए लोन

Reported by Anuj Awasthi
On 25 Nov 2020

देहरादून में साथियों के साथ मिलकर फर्जी तरीके से होम लोन का डेढ़ करोड़ रुपये डकारने वाले कंपनी के एजेंट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने होम लोन के लिए 14 फर्जी रजिस्ट्रयां कराई थीं। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मामला रायपुर थाने का है। एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि मामले में शिकायत सनसेट बिल्डवेल फर्म के मालिक इस्लाम निवासी छरबा सहसपुर और मनीष ने की थी। शिकायत के बाद एसआईटी ने इसकी जांच की थी, जिसके बाद रायपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच में सामने आया था कि फुरकान और महराज सिंह बिष्ट आदि ने फर्जीवाड़ा कर सनसेन बिल्डवेल नाम से फर्म बनवाई है।
इस फर्म का खाता उन्होंने नैनीताल बैंक में खुलवाया था। इसके बाद उन्होंने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से रजिस्ट्रयां कराईं। उन्होंने डीएचएफएल कंपनी से इन रजिस्ट्रयों को बंधक रखकर डेढ़ करोड़ रुपये का लोन लिया।इसमें उनका साथ कंपनी के एजेंट रितेश मिश्रा निवासी देवलोक कॉलोनी शिमला बाईपास ने दिया। रितेश मूल रूप से रामपुर मिश्र, थाना बैरिया जिला बलिया उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।