नैनीताल के वैभव जोशी नजर आयेंगे कान्स फिल्म महोत्सव में दिखाई जाने वाली फिल्म "अंर्तध्वनि" में

आजकल फिल्म महोत्सव की धूम मची हुई है, और बात अगर कान्स फिल्म महोत्सव की हो दिमाग में राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंर्तराष्ट्रीय फिल्म जगत के सितारे भी आ जाते हैं।कान्स फिल्म महोत्सव इस बार देवभूमी उत्तराखंड के लिये भी बहुत खास होने जा रहा है ।सरबजीत , दायरा जैसी लीग से हटकर फिल्में इस महोत्सव में दिखाई जा चुकी है, इसी कड़ी में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके निर्देशक पद्मश्री अपूर्व किशोर बिर की फिल्म "अंर्तध्वनि"  को 21 मई को कान्स महोत्सव मे दिखाया जायेगा।इस फिल्म को उत्तराखंड के कई हिस्सों में  फिल्माया गया है, साथ ही इस फिल्म में नैनीताल के युवा प्रतिभाशाली अभिनेता वैभव जोशी और हल्द्वानी के अर्जुन पाॅल भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आयेंगे।


वैभव जोशी।


इस फिल्म की कहानी हमारे शरीर की पांचो ज्ञानेन्द्रियों पर अधारित है, और वैभव जोशी इन्हीं ज्ञानेन्द्रियों में से नाक की महत्ता को बताते हुये नजर आयेंगे।वैभव जोशी नैनीताल के सेंट जोसेफ काॅलेज के 11वीं के छात्र हैं और नैनीताल के वरिष्ठ पत्रकार नवीन जोशी के पुत्र हैं,वैभव जोशी को अभिनय का शौक बचपन से ही रहा है ।नैनीताल में विंटर कार्निवाल 2016 में वैभव अभिनीत नाटक "उरूभंगम" को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हो चुका है, इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा लोक सभा चुनाव के लिये आयोजित लघु फिल्म  प्रतियोगिता में "एक वोट की कीमत" को निर्देशित करने के साथ साथ वैभव इस फिल्म में अपने अभिनय का परिचय भी दे चुके हैं। वैभव द्वारा अभिनीत फिल्म "अंर्तध्वनि" अब कान्स  फिल्म महोत्सव में दिखायी जा रही है जो कि नैनीताल के साथ साथ पूरे उत्तराखंड के लिये गौरव की बात है।