नैनीताल ब्रेकिंग:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रिय प्रदर्शनी द्वारा मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के विरुद्ध अभियान में 205 नशीले इंजेक्शनों के साथ तस्कर को किया गया गिरफ्तार
.jpg)
Reported by Awaaz Desk
On 22 Jan 2021

नैनीताल जिले में नशे के खिलाफ अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 205 अवैध नशीले इंजेक्शनों के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त :- उस्मान अली पुत्र अब्दुल रहीम निवासी निकट अवंतिका मंदिर लालकुआं जनपद नैनीताल
बरामद माल:-
(1) DIAZEPAM INJECTION 100 (2) BUPRENORPHINE INJECTION 55 (3) PHENIRAMINE MALEATE INJECTION 50 पुलिस कार्यवाही : प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदया द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर मादक पदार्थो की अवैध तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत’ आज दिनांक 22 जनवरी 2021 को सुधीर कुमार प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के दिशा-निर्देशन में उप निरीक्षक संजय बृजवाल चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता लालकुआँ के नेतृत्व में थाना लालकुआं क्षेत्रान्तर्गत सघन चेकिंग के दौरान चौकी पुलिस द्वारा बिंदुखेड़ा बिंदुखत्ता लालकुआं से एक व्यक्ति उस्मान अली पुत्र अब्दुल रहीम निवासी निकट अवंतिका मंदिर लालकुआं जनपद नैनीताल को (1) DIAZEPAM INJECTION 100 (2) BUPRENORPHINE INJECTION 55 (3) PHENIRAMINE MALEATE INJECTION 50 कुल 205 अवैध नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया गया जिस संबंध में कोतवाली लालकुआं में अभियुक्त के विरुद्ध FIR NO-23/21, धारा-8/22 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया अभियुक्त को समयानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
पुलिस टीम:-
1- उ0नि0 संजय बृजवाल चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता लालकुआं
2- कानि मदन लाल
3- कानि गोपाल टम्टा
4- कानि सतनाम सिंह
5- हो0गा0 आनंद सिंह