बिग ब्रेकिंग:दिल्ली के बाद अब उत्तरप्रदेश ने भी की शादी ब्याह में मेहमानों की लिस्ट की छंटनी बुजुर्ग और बीमार भी शिरकत नही कर सकेंगे शादी समारोह में

Reported by Kanchan Verma
On 23 Nov 2020

कुछ दिन पहले लग रहा था कि भारत ने कोरोना से जंग लगभग जीत ही ली है भारत मे कोरोना के मामलों में गिरावट आने के बाद दुनिया के अन्य देश भी भारत की मिसाल देने लगे थे लेकिन अचानक कोरोना की तीसरी लहर ने फिर हड़कंप मचा दिया, जिसे देखते हुए सर्वप्रथम दिल्ली सरकार ने सख़्ती बरतनी शुरू की अब कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने भी शादी और अन्य सामाजिक समारोहों में शामिल होने वाले लोगों की सीमा संख्या फिर से 100 करने का फैसला किया है,इसके लिए अगर मैरिज हॉल में 200 लोगो की जगह होगी तो ही 100 लोगो की अनुमति मिलेगी,यूपी सरकार ने इसके लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसके मुताबिक शादी समारोह में सिर्फ 100 लोग शामिल हो सकते हैं, इसके अलावा, शादी में बैंड और डीजे पर रोक नहीं रहेगी। वहीं अगर मैरिज हॉल की क्षमता 100 की है, तो वहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सिर्फ 50 लोग शामिल होंगे,इस नये नियम का उल्लंघन किये जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। शादी में बुजुर्ग, बीमार को आमंत्रित नहीं किया जाएगा,कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर धारा 144 और 188 के तहत कार्रवाई होगी। हालांकि राहत की बात यह है कि घर में शादी है तो जिला प्रशासन से कोई अनुमति नहीं लेनी होगी।लेकिन संबंधित थाने में शादी समारोह की जानकारी देनी होगी।