बिग ब्रेकिंग : सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन पर दिया बड़ा फैसला, तीनों कृषि कानूनों पर लगाई रोक
.jpg)
Reported by Awaaz Desk
On 12 Jan 2021

काफी लम्बे समय से चल रहे कृषि बिलों को लेकर किसान आंदोलन कर रहे है। आज सुप्रीम कोर्ट ने चीफ जस्टिस की अगुवाई वाली बेंच ने इस मामले की सुनवाई करते हुए तीनों कृषि कानूनों पर रोक लगते हुए एक कमेटी का गठन कर दिया है. जो सरकार और किसानों के बीच कानूनों पर जारी विवाद को समझेगी और सर्वोच्च अदालत को रिपोर्ट सौंपेगी।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जिन तीन कृषि कानूनों को पास किया था, उसके विरोध में किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं, जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट के पास गया। दोनों पक्षों की सुनवाई सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक तीनों कृषि कानूनों को लागू करने पर रोक लगा दी है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित की गयी कमेटी में कुल चार लोग शामिल होंगे, जिनमें भारतीय किसान यूनियन के भूपेंद्र सिंह मान, डॉ. प्रमोद कुमार जोशी, अशोक गुलाटी (कृषि विशेषज्ञ) और अनिल घनवंत शामिल हैं। यह कमेटी सीधे अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को ही सौंपेगी और जब तक कमेटी की रिपोर्ट नहीं आती तब तक कृषि कानूनों के अमल पर रोक जारी रहेगी।