महाभियोग : वक्त का पहिया कुछ यूं घुमा कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की खिल्ली उड़ाने वाले पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उन्ही के सामने देंगे अपना ट्रायल
.jpg)
Reported by Awaaz Desk
On 15 Jan 2021

वक्त का पहिया कब घूम जाए कुछ कहा नही जा सकता,दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की तैयारी चल रही है और ट्रंप के खिलाफ इस महाभियोग की अध्यक्षता वो महिला करने जा रही है जिनकी खिल्ली उड़ाने में ट्रंप ने कोई कसर नही छोड़ी थी।दरअसल राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल रही डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस के बाहर होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कमला का उपहास उड़ाते हुए कहा था कि "आप बहुत याद आएंगी",इस पर कमला ने बड़ी ही विनम्रता के साथ ट्रंप को जवाबदेते हुए कहा था कि "आप चिंता मत कीजिये,मैं आपके ट्रायल पर ज़रूर आऊँगी,"वक्त का पहिया घुमा और राष्ट्रपति पद ट्रंप बुरी तरह परास्त हो गए जिसके बाद ट्रंप की हालत खिसियानी बिल्ली खम्बानोचे जैसे हो गयी।अब कमला हैरिस 20 जनवरी को राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ लेने के साथ ही सीनेट की सभापति बन जाएंगी और ट्रंप के ट्रायल में सचमुच ही उनकी मौजूदगी अध्यक्षता करते हुए दर्ज होगी ।20 जनवरी के बाद महाभियोग प्रक्रिया पर दुनियाभर की नजरें होंगी और ट्रंप का उतरा हुए चेहरा लिए अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला के सामने अपना ट्रायल देते नजर आएंगे जो वाकई दिलचस्प होगा।