मानो या ना मानो: क्या आप बना सकते हैं एक गेंद में 286 रन एक रोमांचक मैच में दर्ज हुआ एक गेंद में 286 रन का रिकॉर्ड जिसे अब तक कोई नही तोड़ पाया
.jpg)
Reported by Awaaz Desk
On 21 Nov 2020

क्रिकेट के मैच में आपने एक गेंद में छक्का पड़ता हुआ कई बार देखा होगा एक गेंद में कभी कभी 7 रन भी आपने बनते देखे होंगे जब गेंद नो बॉल हो जाये तो।लेकिन क्या आपने कभी एक गेंद में 286 रन बनते देखें है? हो गए ना हैरान? जी हाँ इतिहास के पन्ने में ये हैरान करने वाला रन दर्ज है जब एक गेंद में बल्लेबाजों ने पूरे 286 रन बनाकर इतिहास लिख दिया था,जो अब तक का विश्व रिकॉर्ड है जिसे कोई नही तोड़ पाया।
दरअसल ये बात 15 जनवरी 1894 की है जब इंग्लैंड के विक्टोरिया शहर और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा था।ताज्जुब तब हुआ जब मैच की शुरुआत हुई और पहली ही गेंद पर बल्लेबाज ने ऐसा शार्ट लगाया कि बॉल मैदान के बाहर जाकर एक पेड़ पर अटक गई इस बीच बल्लेबाजों ने रन के लिए दौड़ना शुरू कर दिया,जिस पेड़ पर बॉल अटकी थी उसे जराह का पेड़ बताते हैं।उधर बॉल पेड़ पर इधर बल्लेबाजों के दौड़ना जारी रहा और दौड़ते दौड़ते दोनों बल्लेबाजों ने पूरे 286 रन बना लिए।फील्डिंग कर रही टीम ने अंपायर से अपील की कि गेंद को खोया हुआ घोषित कर दें लेकिन अंपायरो ने ये कहकर अपील ठुकरा दी कि गेंद पेड़ पर फंसी हुई साफ दिखाई दे रही है इसीलिए गेंद को खोया हुआ नही बताया जा सकता,इसके बाद पेड़ से गेंद को निकालने के लिए काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी लेकिन गेंद नही निकल सकी फिर अंपायरों ने फैसला लिया कि मजदूरों को बुलवा कर पेड़ कटवा दिया जाए काफी देर बाद जब पेड़ काटा गया और गेंद निकाली गई तब तक बल्लेबाजों ने पूरे 286 रन बना लिए थे।एक गेंद पर 286 रन एक रिकॉर्ड बन गया,286 रन के स्कोर पर ही वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया टीम ने पारी घोषित कर दी लेकिन विपक्षी टीम 8से लक्ष्य को हासिल नही कर सकी और हार गई।