रुद्रपुर पहुंचे दर्जा मंत्री प्रकाश हर्बोला ने रुद्रपुर के नगर निगम सभागार में निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की
.jpg)
Reported by Awaaz Desk
On 25 Nov 2020

एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे दर्जा मंत्री प्रकाश हर्बोला ने रुद्रपुर के नगर निगम सभागार में निगम के अधिकारियों के साथ बैठक ली जिसमें दर्जा मंत्री ने शहर को साफ सुथरा और पर्यावरण को भी शुद्ध रखने के लिए चर्चा की इस दौरान दर्जा मंत्री प्रकाश हर्बोला ने कहा कि रुद्रपुर शहर में पहले कूड़ा निस्तारण का कोई विकल्प नहीं था। लेकिन अब नगर निगम के पास कूड़ा निस्तारण के लिए प्लांट लगा दिया गया है जिससे वातावरण भी शुद्ध हो सकेगा इससे पहले कूड़ा निस्तारण का कोई विकल्प नहीं था जिसके चलते किच्छा रोड पर कूड़े का ढेर लगा रहता था लेकिन अब धीरे धीरे उस कूड़े के ढेर को खत्म किया जा रहा है। जिससे शहर में वातावरण शुद्ध हो सके इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिडकुल की फैक्ट्रियों में भी निरीक्षण किया जा रहा है जो भी एनजीटी के मानकों का पालन नहीं करेंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में दर्जा मंत्री के साथ रुद्रपुर नगर निगम के मेयर रामपाल सिंह और मुख्य नगर अधिकारी रिंकू बिष्ट के साथ निगम के कर्मचारी मौजूद रहे।