"बेबी डॉल मैं सोने दी,चिट्टियां कलाइयाँ फेम सिंगर ने छुपाई कोरोना पॉजिटिव होने की बात, लोग गुस्से में भड़के।

कोरोना वायरस कोई मामूली वायरस नही है, जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है वो कोरोना वायरस कई लोगो की मौतों का जिम्मेदार है।अगर कोई व्यक्ति कोरोनाग्रसित है या उसमे कोरोना के लक्षण हैं तो ये उसकी खुद की ज़िम्मेदारी बनती है कि वो लोगों के संपर्क में ना आये और खुद की जांच करवाएं।लेकिन आज कुछ लोगो मे कोरोना वायरस के लक्षण दिखने के बाद भी छुपाया जा रहा है जिससे लाखो लोगों की ज़िंदगी खतरे में पड़ सकती है।

आज हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की "बेबी डॉल मैं सोने दी,चिट्टियां कलाईयां रे", फेम सिंगर कनिका कपूर की जो हाल ही में लंदन से भारत आई लेकिन एयरपोर्ट पर वो जांच ना करवाने के लिए छुपती रहीं और जैसे तैसे लखनऊ आ गयी लखनऊ में आकर उन्होंने गैलेंट अपार्टमेंट में सौ से ज़्यादा लोगो को पार्टी दे डाली,आज वो कोरोना वायरस से ग्रसित हैं ,कनिका को फिलहाल लखनऊ के ही एक अस्पताल में आइसोलेट किया गया है।बता दे, कनिका लखनऊ की रहने वाली हैं अब वो लंदन की निवासी बन चुकी हैं, कनिका के तीन बच्चे हैं और वो पति से अलग हो चुकी हैं।सोशल मीडिया में अब लोग कनिका पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं और पूछ रहे हैं कि वो 100 लोग कौन थे जिन्हें तुमने पार्टी में बुलाया था,वो भी संक्रमित होंगे।





इधर भारत सरकार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दिन रात कोशिश कर रही है सोशल मीडिया में कोरोना की रोकथाम और बचाव के संदेश दिए जा रहे उधर कनिका जैसे गैर जिम्मेदार लोग खुद भी अपनी जान से खेल रही हैं और दूसरों की भी।कनिका द्वारा दी गयी डिनर पार्टी में जितने लोग भी आये थे उनमें से क्या पता अब किसमे कोरोना वायरस अपना घर बना चुका हो।क्या ये एक क्रिमिनल एक्ट नही है? क्या कनिका को एयरपोर्ट पर जांच के किये सपोर्ट नही करना चाहिए था?