"लॉक डाउन" का अर्थ समझाने के लिए पुलिस ने पहन लिया "कोरोना हेलमेट"।

कोरोना वायरस से बचाव का फ़िलहाल एक ही उपाय है कि आप अपने अपने घरों में ही सुरक्षित रहें, पूरे देश को लॉक डाउन भी इसी वजह से किया गया ताकि लोग घर से ना निकले और कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आने से बचे रहे,लेकिन कुछ लोग लॉक डाउन को भी लोग तोड़ कर बिना वजह घरों से निकल रहे हैं,कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया में भी लोग एक दूसरे को जागरूक करते दिखाई दे रहे हैं इसी कड़ी में चेन्नई पुलिस ने एक ऐसा तरीका अपनाया है कि जिसे देखकर लोग हंस भी रहे हैं और जागरूक भी हो रहे हैं।



चेन्नई पुलिस ने एक स्थानीय आर्टिस्ट के साथ मिलकर कोरोना हेलमेट बनाया है,जो 24x7 अपनी सेवा दे रहे पुलिस वालों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है।

चेन्नई पुलिस के इंस्पेक्टर राजेश इस हेलमेट को पहन कर लोगो को जागरूक कर रहे हैं इसका सकारात्मक प्रभाव भी लोगो मे पड़ रहा है।इस हेलमेट को डिजाइन किया है गौतम ने जिसने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि बड़े स्तर पर जनता कोरोना वायरस की गंभीरता को नही ले रही है,जबकि जनता की सुरक्षा के लिए ही पुलिस कर्मी 24 घण्टे काम कर रहे हैं,ताकि अपने घरों में लोग सुरक्षित रह सकें।

कोरोना वायरस के लिए लोगो को जागरूक करने का चेन्नई पुलिस का ये आईडिया आजकल खूब ट्रेंड कर रहा है।