ब्रेकिंग : बीजेपी ट्रेडर्स विंग के नेता और हैलीकॉप्टर ब्रदर्स के नाम से मशहूर रामदास गणेश और रामदास स्वामीनाथन 600 करोड़ की धोखाधड़ी कर हुए फरार अपने बेटे के जन्मदिन पर हैलीकॉप्टर से बरसाए थे फूल

BREAKING: BJP Traders Wing leaders and Ramdas Ganesh and Ramdas Swaminathan, who are known as Helicopter Brothers, who were absconding with a fraud of 600 crores, showered flowers from the helicopter

अपने बेटे के जन्मदिन पर हैलीकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियों को बरसा कर जश्न मनाने वाले हेलीकॉप्टर ब्रदर्स लोगो के 600 करोड़ लेकर फरार हो गए है।जी हां!2019 दिसम्बर में अपने एक साल के बेटे के जन्मदिन पर हैलीकॉप्टर से फूलों की बारिश करने वाले बीजेपी के ट्रेडर्स विंग के नेता मरियूर रामदास गणेश और उनके भाई मरियूर रामदास स्वामीनाथन पर 600 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगा है।तमिलनाडु के कुम्भकोणम में चप्पे चप्पे पर दोनों हैलीकॉप्टर ब्रदर्स के पोस्टर चस्पा किये गए है पीड़ित लोगों ने दोनों भाईयों के खिलाफ पुलिस से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है पुलिस ने फ़िलहाल केस दर्ज कर लिया है।


दरअसल बीजेपी के इन दोनों नेता भाईओ ने विक्ट्री फाइनेंस नाम की एक वित्ति इकाई की शुरुआत की थी 2019 में अर्जुन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक विमानक कम्पनी भी पंजीकृत की थी,दोनों भाईओ पर लोगो के पैसे दोगुने करने के नाम पर निवेश करने का आरोप है।कम्पनी में निवेश करने वाले रक दम्पत्ति जफरुल्लाह और फैराज बानो ने तंजावुर के एसपी देशमुख शेखर संजय के पास शिकायत दर्ज करवाई है।दम्पति ने दावा किया है कि उन्होंने इन दोनों भाइयों के स्वामित्व वाली वित्तीय इकाई में 15 करोड़ जमा किये थे अभी तक दंपति को एक रुपया भी वापस नही मिला।उल्टा दोनों भाइयों ने दम्पति को धमकी अलग दे दी है।एक और निवेशक एसीएन राजन ने पुलिस को बताया कि मैंने अपनी बेटी के गहने गिरवी रख कर और दोस्तो से उधार लेकर 50 लाख रुपए दोनों भाइयों की वित्तीय इकाई में जमा करवाये थे ब्याज के साथ मैं मूल धन भी खो चुका हूँ।सरकार से अनुरोध है कि मेरा पैसा वापस दिलवाने में मदद करे।


आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात, और आपराधिक साजिश के तहत आईपीसी की धारा 406,420,और 120 बी के तहत प्राथिमिकी दर्ज की है।पुलिस ने मामले में फ़िलहाल कम्पनी के मैनेजर माने जाने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।