नैनीताल पहुंचे प्रमुख सचिव ने लिया सरकार द्वारा चलाये जा रहे विकास कार्यो का जायजा

Nainital: The principal secretary who reached Nainital took stock of the development works being run by the government.

प्रशासनिक प्रशिक्षण अकादमी नैनीताल पहुचे सूबे के प्रमुख सचिव डॉ. सुखबीर सिंह संधू के नैनीताल पहुचने पर जिले के आला अधिकारियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेट कर उनका स्वागात किया। प्रमुख सचिव को नैनीताल के एटीआई में गार्ड ऑफ आनर दिया गया,जिसके बाद उन्होंने जिले के आला अधिकारियों से मुलाकात कर जिले भर में चल रहे कार्यों का जायजा लिया। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा हम सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यों का जयाजा लेने पहुचे है ताकि राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे हो सके और उसका लाभ राज्य की जनता को मिल सके। डॉ सुखबीर संधू ने कहा पर्वतीय क्षेत्रों में जगह उपलब्ध नही होने से पर्यटक स्थलों में पार्किंग की समस्या बनी रहती है। जिला स्तर पर उन्हें पार्किंग स्थलों के प्रपोजल प्राप्त हुए है जिनमें विचार किया जा रहा है। प्रमुख सचिव ने बताया प्रदेश सरकार कोरोना पर पूरी तरह से मुस्तैदी से निगाहे रख रही है। राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए सप्ताह भर में बैठक कर कोरोना कर्फ़्यू के ढील और सख्ती के आदेश जारी किए जाते है,इसके लिए सभी जिलाधिकारी को निर्देश जारी कर भीड़भाड़ वाले आयोजन पर प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए है ताकि कोरोना संक्रमण से प्रदेशवासियों को बचाया जा सके।