नैनीताल : अभी तक शांतिपूर्ण ढंग से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे सफाई कर्मचारियों ने उग्र आंदोलन कर बंशीधर भगत की निकाली शव यात्रा

Nainital: The sanitation workers, who are still peacefully agitating for their demands, took out the funeral procession of Banshidhar Bhagat in a fierce agitation.

नैनीताल में अभी तक अपनी 11 सूत्रीय मागों को लेकर शांति पूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे पर्यावरण मित्र अब उग्र आंदोलन पर उतर आए है। नैनीताल में अपनी 11 सूत्रीय मागों को लेकर आज सफाई कर्मचारियों ने शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत की शवयात्रा निकालने के बाद पंत पार्क में मुख्य चौराहे पर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बंशीधर भगत का पुतला फूंका। पुतला दहन के दौरान पंत पार्क में कुछ देर के लिए सड़क में दोनों तरफ जाम लग गया। मौके पर पहुची मल्लीताल पुलिस ने जल रहे पुतले को सड़क से हटाकर जाम खुलवाया। सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद ने बताया कि उनके द्वारा राज्य सरकार से कई चरणों मे वार्ता कि गई लेकिन सरकार द्वारा अभी तक उन्हें कोई ठोस आश्वासन सरकार से नही मिला। प्रदर्शन कर सफाई कर्मचारियों का कहना है। उन्हें अब उन्हें सरकार से आश्वासन नही बल्कि उनकी मांगों का शासनादेश चाहिए जब तक सरकार  हमारी मांगे नहीं मान लेती तब तक नगर में सफाई नही की जाएगी है।वहीं सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष का कहना है  कि हम लगभग 7 दिन से अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी सुध लेने को तैयार नही है। और न ही सरकार उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं कर रही है।