टोक्यो ओलंपिक : उत्तराखंड की इस डिजाइनर ने तैयार किये है भारतीय दल के लिए कपड़े

Tokyo Olympics: This designer from Uttarakhand has prepared clothes for the Indian team

जापान के नेशनल स्टेडियम में टोक्यो ओलंपिक के ज़ोरदार आगाज़ हो चुका है।पिछले 125 सालों से दुनियाभर के देशों से अलग अलग गेम्स में महारथ हासिल किए हुए एथलीट एक साथ हिस्सा लेते है।भारत का खाता आज पहले ही दिन सिल्वर मेडल के साथ खुल गया।उम्मीद है कि आगे भी भारत सिल्वर मेडल के अलावा गोल्ड मेडल भी जीत कर लाएगा।23 जुलाई से ओलंपिक के आगाज़ हुआ ओलंपिक में शामिल सभी देशों ने अपने अपने देश की संस्कृति को ध्यान में रखते हुए ओलंपिक के परिधानों को डिजाइन किया।ओलंपिक में भाग लेने गए भारतीय दल के परिधानों को उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी की रहने वाली इदित्री गोयल ने तैयार किया।हल्द्वानी की  इदित्री ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हल्द्वानी से ली फिर उन्होंने मिरांडा हाउस से ग्रेजुएशन किया,अपनी आगे की पढ़ाई करने के लिए इदित्री पेरिस चली गयी जहाँ उन्होंने मरागोनी इंस्टीट्यूट से फैशन डिजाइनिंग किया इसके बाद उन्होंने लंदन में भी कपड़ो की डिजाइनिंग की।इदित्री ने टोक्यो ओलंपिक के लिए भारतीय ओलंपिक संघ के साथ मिलकर भारतीय दल के लिए कपड़ो को तैयार किया।इदित्री ने विश्व पटल पर भारत की छवि बरकरार रखने के लिए भारत की संस्कृति परंपरा, और सौंदर्य को ध्यान में रखते हुए परिधानों को डिजाइन किया,शुक्रवार 23 जुलाई को जब जापान के नेशनल स्टेडियम में टोक्यो ओलंपिक के आगाज हुआ तो सभी की निगाहें भारतीय एथेलिट्स पर टिकी हुई थी।इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए इदित्री ने बताया कि उन्होंने सभी एथेलिट्स के कपड़ो को तैयार करने में भारत की विविध संस्कृति का ख्याल रखा।जब इदित्री को पता चला कि भारतीय ओलंपिक संघ डिजाइनरों की तलाश कर रहा है तब उन्होंने भी इसके लिए आवेदन किया,एसोसिएशन ने इसके लिए कुछ गाइडलाइंस तय की थी जिनके मुताबिक ही कपड़े डिजाइन करने को कहा गया था।महामारी की वजह से कई दौर की बातचीत के बाद डिजाइन और कलर पर अंतिम मुहर लग पाई,इनमें से कई मीटिंग तो वर्चुअली हुईं, आधिकारिक किट के डिजाइन भारतीय ओलंपिक संघ और इदित्री ने तैयार किए हैं, परेड में भारतीय दल 205 में से 21वें नंबर पर शामिल हुआ था।

 

 


कपड़ो की डिजाइनिंग एक लंबी प्रक्रिया है इसीलिए पहले इदित्री ने संघ को डिजाइन भेजे विचार विमर्श करने के बाद ही अंतिम डिजाइन पर सहमति बनी,इदित्री कहती है कि कपड़े काफी हल्के और आधुनिक बनाये गए है जो कि हमारे गो गेटर अर्थात जाओ और प्राप्त करो के दृष्टिकोण को प्रदर्शित करते है।कपड़ो और किटों पर भारतीय तिरंगा भारतीय ओलंपिक टीम की ऊर्जा और गौरव की भावना को व्यक्त करने के शामिल किया गया है।