अजब ग़ज़ब:लूडो में गोटी खुली तो कोरोना वायरस पकड़ लेगा सुरक्षित जगह इन है पुलिस का ये संदेश हो रहा है वायरल

कोरोना महामारी के चलते पूरे देश मे लॉक डाउन लगाया था ताकि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ा जा सके,लॉक डाउन के दौरान| लोगो ने बोरियत को खत्म करने के लिए अपने घरों में खेलों का सहारा लिया, जैसे- कैरम, शतरंज या लूडो लेकिन आपको बता दें कि, इस दौरान लूडो गेम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। इसी ट्रेंड को ध्यान में रखकर मुंबई पुलिस ने एक क्रिएटिव ट्वीट से लोगों को यह मैसेज देने की कोशिश की कि घर में रहना कितना जरूरी है। मुंबई पुलिस ने लूडो गेम के बोर्ड की तस्वीर को लॉकडाउन के बीच लोगों की रियल लाइफ से जोड़ा है। डिजिटल लूडो में लोग इंतजार करते रहते हैं कि कब उनके छह आए और उनका टोकन (गोटी) घर से बाहर आए,लेकिन अब इस गेम में ट्विस्ट आ गया है। मुंबई पुलिस कह रही है कि अच्छा होगा कि आप अपना भाग्य न आजमाएं और अपने घर में रहें, बाहर न निकलें।मुंबई पुलिस ने लूडो बोर्ड की तस्वीर ट्वीट कर लिखा है, 'बेहतर होगा कि इस दौरान आप अपना लक ट्राय न करें। कोरोना वायरस से लड़ाई में घर पर रहना ही आपके लिए सबसे अच्छा होगा।'


मुंबई पुलिस ने तस्वीर को इंस्टाग्राम पर हैशटैग #घर बैठे जीतो।, #गेम ऑफ लाइफ, के साथ पोस्ट करते हुए लिखा “” तस्वीर में लिखा है कि सबसे सुरक्षित जगह इन ही होगा। यानी घर के भीतर रहना ही सेफ है।तस्वीर में आप देख सकते हैं कि लूडो बोर्ड पर सभी 16टोकन (गोटियां) घर के भीतर बंद हैं। बोर्ड में जगह जगह रास्ते पर कोरोना वायरस घूम रहे हैं।



4 मई को ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद यह तेजी से वायरल हुआ। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणिती चोपड़ा को मुंबई पुलिस की यह क्रिएटिविटी इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसे हार्ट इमोजी के साथ रीट्वीट किया।



बता दें कि, मुंबई पुलिस द्वारा शेयर की गई ये अनोखी पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और देश की जनता को जागरूक करने के लिए एक अच्छा मेसेज भी दे रही है|