अब अमेरिका का कैलिफोर्निया दहला आतंकवादी हमले से

पूरी दुनिया आतंकवाद नाम के नासूर का इलाज ढूंढ रही है पर आतंकवादी घटनायें रूकने का नाम नहीं ले रही अभी हाल ही में न्यूजीलैंड में हुये आतंकवादी हमले से पूरी दुनिया सहम गयी थी जिसमे दो मस्जिदों मे हमले के बाद 50 लोगों की मौत हो गयी थी इस घटना को लोग भूला भी नही पाये थे कि कल फिर अमेरिका के कैलिफोर्निया मे एक मस्जिद पर कुछ आतंकवादियों ने हमला कर दिया।


(फाईल फोटो ) मस्जिद जहां आगजनी की घटना हुई।


रिपोर्टस के मुताबिक अमेरिका के कैलिफोर्निया की एक मस्जिद में रविवार के दिन आगजनी की घटना घटने से आस पास अफरा तफरी का माहौल बन गया साथ ही घटनास्थल से एक लैटर भी प्राप्त हुआ है जिसमे न्यूजीलैंड में हुयी घटना का जिक्र किया गया है।पुलिस लेफ्टिनेंट क्रिस लिक ने लैटर में क्या लिखा है ये संक्षेप में नहीं बताया।कैलिफोर्निया में हुये हमले में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं हैं हमले के दौरान मस्जिद में सात लोग मौजूद थे पर किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है। समय पर दमकल कर्मी घटना स्थल पर पहुंच चुके थे लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही इस्लामिक सेंटर ऑफ ऐस्कोंदिदो के सदस्यों ने आग पर काबू कर लिया था।अधिकारियों के अनुसार इस हमले की जांच घृणा अपराध की आशंका के तौर पर की जा रही है।