अब सुबह नहीं मिलेगी शराब

उत्तर प्रदेश- दिन की शुरूआत शराब पीकर करने वालों के लिए आ रही है  एक ऐसी खबर जो आपका नशा उतार देगी। आबकारी विभाग के अनुसार अब सुबह के वक़्त किसी भी कीमत पर शराब और बियर नहीं मिल सकेगी। ऐसा रविवार से होने जा रहा है।


रविवार से शराब की दुकानों के खुलने का समय बदल जाएगा। अब सुबह उठते ही शराब की तलब पूरी नहीं हो सकेगी। आबकारी विभाग की नई नीति के मुताबिक शराब की दुकानों के खुलने का समय दोपहर 12. 00 बजे से तय किया गया है। ये दुकानें रात को 10. 00 बजे तक ही खुल सकेंगी। बता दें कि  इससे पहले सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक दुकानें खुलती थीं। प्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति का पालन रविवार से पूरे प्रदेश में हो जाएगा। इस नई टाइमिंग के बाद सुबह के वक्त बीयर और शराब दोनों की बिक्री नहीं हो सकेगी और रात 10. 00 बजे के बाद कहीं भी जाम छलकते नजर नहीं आएंगे।