आंदोलन किया तेज

ठेकेदारों के आंदोलन को  देखते हुए सरकार ने ठेकेदारों को राहत देने के लिए हालाँकि एक आदेश जारी तो किया है वही ठेकेदारों ने इस आदेश को छलावा करार देते हुए सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार ने इस आदेश को जारी कर जले पर नमक छिड़कने का कार्य किया है। वही ठेकेदारों ने अपने आंदोलन के बारहवें दिन आज मुख्यमंत्री की डोईवाला विधानसभा और  रायपुर विधानसभा के समस्त विकास कार्यों को जबरन रुकवाया साथ ही रानीपोखरी और भोगपुर में निर्माणाधीन पुलों के कार्यों को भी रुकवा दिया। 

देहरादून ठेकेदार कल्याण समिति के अध्यक्ष गोविन्द सिंह पुण्डीर का कहना था कि अपर मुख्य सचिव की और से जो शासनादेश जारी किया है वो मांग उनके मांग पत्र में है ही नहीं।ये शासनादेश ठेकेदारों को केवल गुमराह करने के लिए जारी किया गया है।ठेकेदारों ने  सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ठेकेदारों पीड़ा को नहीं समझ रही है बल्कि सरकार की ये मंशा लगती है कि प्रदेश का ठेकेदार बेरोजगार होकर घूमे और बाहर की कम्पनी आकर प्रदेश में काम करे। बता दे कि बकाया भुगतान समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर देहारदून ठेकेदार कल्याण समिति से जुड़े ठेकेदारो का अनिश्चितकालीन धरना आज बारहवें  दिन भी जारी रहा।