आईजी ने की उत्तराखंड मित्र पुलिस पर भरोसा रखने की अपील

उत्तराखंड के जनपद ऊधम सिंह नगर के मुख्यालय रुद्रपुर शहर में देर रात हुए सीपीयू द्वारा अभद्रता प्रकरण में आईजी अजय रौतेला ने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। आईजी अजय रौतेला ने बताया कि कल देर रात सीपीयू पुलिसकर्मी द्वारा अभद्रता का मामला सामने आया था, जिसको देखते हुए आवश्यक कार्यवाही करते हुए एक सीपीयू उपनिरीक्षक व दो कांस्टेबल को संस्पेड कर लाइन हाजिर कर दिया गया था। जिसके बाद अब पीड़ित की तहरीर पर कार्यवाही करते हुए सीपीयू पुलिसकर्मी पर 323, 504, 506 व एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है, जिस पर जांच के बाद प्रभावी कार्यवाही को अमल में लाया जायेगा।

आईजी अजय रौतेला ने कहा कि सूचना मिली है कि पुलिसकर्मियों पर कुछ लोगों द्वारा पथराव भी किया गया है, जिस पर कड़ी कार्यवाही करते हुए करीब 150 अज्ञात लोगों पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिनकी सीसीटीवी व अन्य माध्यम के आधार पर पहचान की जायेगी। पुलिस किसी के साथ अन्याय नहीं होने देगी। साथ ही बताया कि सीपीयू पुलिसकर्मियों को लोगों से किये जाने वाले बर्ताव को लेकर समझाया जायेगा, जिससे भविष्य में ऐसी कोई अप्रिय घटना न हो सके। सीपीयू पुलिसकर्मीयों को लोगों से बर्ताव करने के तरीके को समझाने के लिए कार्यक्रम भी रखा जायेगा, जिससे भविष्य में इस तरह की कोई अप्रिय घटना न हो सके।