आबकारी विभाग में करोड़ो का नुकसान, उधमसिंह नगर में 14 शराब दुकानों के लाइसेंस कैंसिल

आबकारी विभाग को एक बार फिर करोड़ों का नुकसान होता दिखाई दे रहा है। दरअसल अधिभार जमा ना करने वाले शराब व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 14 दुकानों को उधम सिंह नगर में कैंसिल कर दिया गया है।लगातार आबकारी विभाग के आला अधिकारी प्रतिभूतियों व अधिभार को जमा करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर रहे थे। लेकिन जनपदों में उनके आदेशों का भी अनुपालन नहीं हो रहा था, जिसके चलते अब ऐसी दुकानों को चिन्हित करते हुए कार्यवाही की जा रही है 14 दुकानों से सरकारी खजाने में जमा होने वाले करोड़ों रुपए का राजस्व घाटा भी अब विभाग को झेलना पड़ सकता है।हालांकि सूत्रों की अनुसार कैंसिल हुई दुकानों में ज्यादातर दुकानों का संचालन विभाग में पकड़ रखने वाले शराब व्यवसाई की बताई जा रही है।