आरोपी दरोगा विजय पाल को एस एस पी नैनीताल ने किया निलम्बित ।

बेरीनाग के पत्रकार सुधीर राठौड़ के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट और अभद्रता के मामले में आज सुबह से ही सभी पत्रकार कोतवाली हल्द्वानी के खिलाफ धरने पर बैठे हुए थे,उनकी मांग थी कि आरोपी दरोगा विजय पाल को निलंबित किया जाए।

धरना प्रदर्शन को बढ़ता हुआ देख पिथौरागढ़ के बेरीनाग से हल्द्वानी आये पत्रकार सुधीर राठौड़ के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट और अभद्रता के मामले में एसएसपी नैनीताल सुनील कुमार मीणा ने आरोपी दरोगा को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए हैं,दरोगा विजयपाल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।

मामले के अनुसार बेरीनाग के पत्रकार सुधीर राठौड़ 15 फरवरी को अपने बेटे और बेटी के साथ नैनीताल घूमने गए थे,जिसके बाद देर शाम वो परिवार समेत हलद्वानी  आ गए और एक होटल में रुक गए,रात को करीब 11 बजे चेकिंग में अपनी टीम के साथ पहुंचे पुलिस के दरोगा ने सुधीर को होटल के रिसेप्शन में बुलवाया,और पत्रकार के साथ गाली गलौच,मारपीट और अभद्रता की,साथ ही शराब पीने का आरोप लगाते हुए दरोगा और टीम पत्रकार को कोतवाली ले गए,जिसके बाद मामले की सूचना मिलते ही पीड़ित पत्रकार के परिजन भी कोतवाली पहुंच गए।परिजनों द्वारा संबंधित दरोगा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई लेकिन कार्यवाही ना होने पर नाराज़ परिजन और सभी पत्रकार कोतवाली आ गए और पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गए।पत्रकारों ने पुलिस को डेढ़ घंटे का अल्टीमेटम भी दिया था कि डेढ़ घंटे के अंदर अगर दरोगा निलंबित नही किया गया तो वो सड़क पर प्रदर्शन करेंगे।