उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग:हाथरस मामले में यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया आखिर क्यों पीड़िता का अंतिम संस्कार आधी रात में करने की नौबत आई

उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले में यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर पीड़िता के आधी रात में किये गए अंतिम संस्कार पर अपनी सफाई दी है।सरकार ने हलफनामे में ये कहा है कि पीड़िता के मामले में जिले के अंदर भविष्य में कोई हिंसा ना हो ऐसे में कानून और व्यवस्था को बनाये रखने के लिए ऐसा किया गया था।पीड़िता के अंतिम संस्कार के लिए उसके माता पिता को मना लिया गया था।सरकार ने हलफनामे में ये भी कहा है कि प्रशासन को खुफिया रिपोर्ट से ये जानकारी मिली थी कि वहाँ लाखो लोगो का जमावड़ा लगेगा जिसकी वजह से बड़े बवाल होने की आशंका थी साथ ही कुछ लोग इस मामले में साम्प्रदायिक रंग देने की साजिश रच रहे थे। सरकार ने कोर्ट से ये आग्रह भी किया है कि हाथरस मामले में सीबीआई जांच की निगरानी करें, और ये भी कहा कि इस मामले में सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर यूपी सरकार को बदनाम करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एसए बोबड़े की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच में हुई,याचिकाकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता सत्यम दुबे और दो वकील विशाल ठाकरे और रुद्र प्रताप यादव थे और यूपी  सरकार ने याचिका पर अपना पक्ष रखा।वही याचिकाकर्ताओं ने भी इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है।