उत्तरकाशी के बगोरी गांव को स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्षेत्र में श्रेष्ठ नमामि गंगे ग्राम अवार्ड

केंन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय द्वारा उत्तरकाशी जनपद के जनजातीय जाड़ भोटिया समुदाय के ग्राम सभा बगोरी को स्वच्छ भारत मिशन के तहत क्षेत्र में श्रेष्ठ नमामि गंगे ग्राम अवार्ड से सम्मानित किया है।नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा यह पुरस्कार दिया गया।बगोरी गांव के निवर्तमान प्रधान भगवान सिंह राणा और डीएम आशीष चौहान ने राष्ट्रपति के हाथों यह पुरस्कार ग्रहण किया।नमामि गंगे और जल शक्ति मंत्रालय द्वारा मिले इस सम्मान से उत्तराखण्ड के साथ ही जनपद उत्तरकाशी का नाम भी रौशन हुआ है।जनपद को यह सम्मान मिलने से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
उत्तराखण्ड को आज यह दोहरी खुशी मिली है।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा भारतीय शहीद सैनिक स्कूल नैनीताल के एन.एस.एस.स्वयं सेवकों के 50 घंटे के स्वच्छता कार्यक्रम को स्वच्छ भारत समर इंटर्नशीप फेस-2 नेशनल प्रतियोगिता के लिए भी सम्मानित किया गया है।स्वच्छ भारत अभियान समर इन्टरशिप फेस-2 के तहत प्रदेश के अन्तर्गत विभिन्न एन.एस.एस. इकाईयों द्वारा 10 जून से 31 जुलाई 2019 तक 50 घंटे का कार्यक्रम किया गया था।