उत्तरकाशी में तैनात पुलिस जवान अमित सिंह ने लगाई फांसी

उत्तरकाशी में तैनात सिपाही अमित सिंह ने आज सुबह फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सिपाही कोरोना ड्यूटी पर हरिद्वार आया हुआ था और धनौरा गांव कैंटोनमेंट जोन में तैनात था सिपाही के आत्महत्या करने की सूचना पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई ।  पुलिस ने सिपाही का शव कब्जे में ले लिया सूचना पर एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णाराज एस और एसपी देहात स्वप्न किशोर सिह सहित पुलिस के आला अधिकारियो ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


आपको बता दें उत्तरकाशी में तैनात सिपाही कोरोना ड्यूटी पर पिरान कलियर थाना क्षेत्र के धनौरा गांव में कैंटोनमेंट जोन पर तैनात था सिपाही अमित पुत्र धर्मसिंह निवासी थाना झबरेड़ा ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली जानकारी में आया है कि सिपाही का पत्नी से किसी बात को लेकर कोर्ट विवाद है परिजन सुसराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहे हैं रविवार की सुबह सिपाही का शव नत्थू राम के घेर में फंदे से लटका मिला सूचना मिलते ही कलियर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी सिपाही की आत्महत्या की सूचना पर हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्ण राज और एसपी देहात एसके सिह भी मोके पर पहुँचे और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं अब पुलिस आसपास के लोगो से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुटी हुई है एसपी देहात एसके सिह ने बताया की सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं मामले की जानकारी जुटाई जा रही हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।