उत्तराखंड:10वीं और 12वीं के परिणाम 29 जुलाई को होंगे घोषित शिक्षा मंत्री खुद रिजल्ट करेंगे घोषित

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) 10वीं और 12वीं 2020 परीक्षा के परिणाम 29 जुलाई को घोषित किए जाएंगे,इस बात की जानकारी उत्तराखंड बोर्ड ने दी है। बोर्ड के मुताबिक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 11 बजे जारी किया जाएगा, उत्तराखंड शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे खुद रिजल्ट घोषित करेंगे, रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्ट ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे।

आदेश के मुताबिक 10वीं और 12वीं के रिजल्ट रामनगर में घोषित किए जाएंगे, इस बार बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कोरोना वायरस की वजह से 1 महीने देरी से जारी किया जा रहा है, इस बार उत्तराखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 150389 छात्र, जबकि 12वीं की परीक्षा में 121301 छात्र शामिल हुए हैं।