उत्तराखंड:NRLM और SVEP के द्वारा 8 महिला उद्यमियों के स्वयं के रोजगार का किया गया शुभारंभ सीएम द्वारा दिये गए प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवम् प्रारंभिक ग्रामीण उद्यमता कार्यक्रम के द्वारा 8 महिला उद्यमियों के स्वंय  के रोजगार धूलकोट मेहरा गांव से लेकर धूलकोट माफी तक रिब्बन काटकर शुभारंभ किये गये।

  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उद्यमी महिलाओं को अपने लेटर हैड में प्रशस्ति प्रमाण पत्र दे कर अपनी शुभकामनाएं दीं।मुख्य अतिथि माननीय जोगेन्दर पुंडीर जी, उपाध्यक्ष किसान मोर्चा (बी जे पी) के द्वारा महिलाओं को माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया प्रशस्ति पत्र 8 उद्यमी महिलाओं को उनके उद्यम के रिबन काटकर शुभारंभ करते समय दिया गया। मुख्य अतिथि द्वारा महिलाओं के प्रत्येक उद्यम सेंटर से मास्क, रुमाल, नमकीन, बिस्कुट के पैकेट, फल, मैगी, बिसलेरी पानी की बॉटल, गिफ्ट, बच्चों को लिखने के लिए कॉपी इत्यादि खरीद कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया,उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।विशिष्ट अतिथि सुनील घिल्डियाल भारतीय संस्कृति सुरक्षा फाउंडेशन द्वारा सम्मानित महिलाओं को मुख्यमन्त्री के द्वारा भिजवाये गये ,प्रशिषटी पत्रों को पढ़कर सुनाया गया और इस पत्र की विशेषता को बताया।कार्यक्रम मे सम्मानित अतिथिगण एनआरएलएम से बीएमएम जितेंद्र तिवारी,एसवीवीपी से मेंटर चंद्रजीत,मुख्य अतिथि बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र पुन्डीर,प्रदेश महासचिव भारतीय संस्कृति सुरक्षा फाउंडेशन से सुनील घिल्डियाल, डॉल्फिन यूनिवर्सिटी से डीन व साइबर क्राइम के एडवोकेट विपुल गर्ग,शारदा क्लीनिक सेलाकुई से डॉक्टर प्रभु नौटियाल फिजीशियन,उप प्रधान धूलकोट मेहरागांव से यशवंत,आईपीआरपी राखी ठाकुर,सी आर पी ई पी पूनम सक्सेना,परिंदे ग्राम संगठन अध्यक्ष दीपा बछेती,परिंदे ग्राम संगठन उपाध्यक्ष कांति त्यागी ,परिंदे ग्राम संगठन कोषाध्यक्ष व सक्रिय महिला उर्मिला,अंतरराष्ट्रीय नृत्यांगना श्रद्धा बछेती उपस्थित थे।

जिन 8 उद्यमियों को सम्मानित किया गया उनके नाम:

 1-रीना टेलर शॉप

2- उर्मिला जूस कॉर्नर

3- पूनम फास्ट फूड

4- ललिता लेडीज टेलर व कॉस्मेटिक शॉप 

5-अंजू फास्ट फूड

6- मोहिनी ब्यूटीशियन एवं गिफ्ट सेंटर 

7-आशा पाल एवम् आरती स्टेशनरी शॉप

8- शुभम ट्यूशन प्वाइंट

 इन 8 उद्यमियों के शॉप की रिबन काटकर ओपनिंग सेरेमनी माननीय अतिथियों द्वारा की गई व बूंदी का प्रसाद देकर सबका मुंह मीठा कराया गया। यह कार्यक्रम दोपहर एक बजे मेहरा गांव धूल्कोट से शुरू हुआ व ढाई बजे इसका समापन वी एस बी मदर्स डेल के प्रांगण में स्टेशनरी शॉप की ओपनिंग के साथ हुआ।कार्यक्रम का समापन सभी अतिथि गणों को उपाध्यक्ष त्यागी के द्वारा पौधे देकर किया गया।