उत्तराखंड:आज भी 313 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव कुल आंकड़ा हुआ 11615

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 14 अगस्त के हेल्थ बुलेटिंन के मुताबिक आज राज्य में एकमुश्त 313 लोगो मे कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है,जिन्हें मिलाकर अब राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 11615 हो  गया है।उत्तराखंड में 14 अगस्त को कोरोना संक्रमण का विवरण निम्न प्रकार है :

नए पॉज़िटिव केस :313

कुल पॉज़िटिव केस :11615

राज्य से विस्थापित केस :42

कुल स्वस्थ हो चुके केस:7502

कुल एक्टिव केस:3924

कुल मृत्यु : 147

कुल रिकवरी रेट:64.59%


आज अल्मोड़ा में 03,चंपावत में 3,देहरादून में 47,हरिद्वार में 122,नैनीताल जिले में 35,पौड़ी में 12,टिहरी में 4,रुद्रप्रयाग में 0,उधमसिंह नगर में 217 और उत्तरकाशी में 00 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

14 अगस्त रात 8.00 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजो की कुल संख्या निम्न है ।

1.अल्मोड़ा -368

2.बागेश्वर - 179

3.चमोली - 156

4.चंपावत- 195

5.देहरादून- 2345

6.हरिद्वार-2800

7.नैनीताल- 1678

8.पौड़ी गढ़वाल-296

9.पिथौरागढ़- 212

10.रुद्रप्रयाग -112

11.टिहरी गढ़वाल-693

12.उधमसिंह नगर -2200

13.उत्तरकाशी -381


ज़्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए हेल्थ बुलेटिन को देखें।