उत्तराखंड की पांचो सीटो पर बीजेपी कांग्रेस प्रत्याशियों ने किया जीत का दावा

लोक सभा की गढ़वाल संसदीय सीट से आज बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी समेत उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने पौड़ी जनपद के अलग अलग क्षेत्रो से अपना अपना वोट डाला बीजेपी प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत ने कल्जीखाल ब्लॉक के कंडारपानी पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने मत्ताधिकार का प्रयोग किया, तो वहीँ कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी ने भी पौड़ी के बूथ नंबर 36 में पहुंचकर मतदान किया दोनों ही प्रत्याशियो ने अपनी अपनी जीत का दावा करते हुए उत्तराखंड की पांचों सीटें अपनी-अपनी पार्टी की झोलियों में बताई| बीजेपी प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत का कहना है कि जनता अपना मन पहले ही बना चुकी थी जिसकी औपचारिक्ता आज निभाई जा रही है| वहीँ कांग्रेस प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी ने बताया की गढ़वाल में उनका ये दूसरा मतदान है पहली बार वर्ष 2014 के लोक सभा चुनाव गढ़वाल संसदीय सीट से उनके लिए उनके पिता बीसी खण्डूड़ी साहब जरूरी थे और इस बार जनता के लिए दोबारा से ही खण्डूड़ी ही जरूरी हैं| वहीँ मनीष खंडूड़ी के पिता बीसी खण्डूड़ी इस बार मतदान करने पौड़ी नही पहुंचे, जबकि उनकी बहन और बीजेपी विधायक ऋतू खंडूड़ी मतदान को  पौड़ी पहुंची लेकिन मीडिया से इस दौरान पूरी तरह से उन्होंने दूरी बनाये रखी वहीँ उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भी अपनी विधानसभा चौबट्टाखाल के  सिडियाखाल बूथ में वोट डाला और जनता से लोकतन्त्र से इस महापर्व में अधिक से अधिक  भागीदार बनने की अपील की।