उत्तराखंड:कुमाऊं विवि में संगीत का शोध छात्र चुरा रहा था महिला के अंडर गारमेंट्स परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ा और जमकर की पिटाई

सरोवर नगरी नैनीताल में साइको शोध छात्र द्वारा महिला के अंडर गारमेंट्स चुराने का मामला प्रकाश में आया है।शहर के तल्लीताल क्षेत्र में महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चुराने वाले  कुमाऊं विवि के संगीत के शोध छात्र को इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार भी किया लेकिन कोर्ट में पेशी के बाद छात्र को ज़मानत पर रिहा भी कर दिया ।मामले के अनुसार तल्लीताल फांसी गधेरे के पास पिछले कई दिनों से महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चोरी हो रहे थे जिसे एक महिला ने परेशान होकर चोर को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाया,और अपने कपड़े घर के बाहर रस्सी पर टांग दिए,चोर के इंतज़ार में महिला सहित अन्य परिजन घर के अंदर ही चुपके से बाहर देखने लगे थोड़ी ही देर में एक युवक रस्सी पर टँगे कपड़ो में से अंडर गारमेंट्स चोरी करने लगा कि तभी परिजनों ने उसे धर दबोचा, और उसकी पिटाई लगानी शुरू कर दी,मौके पर पुलिस भी आ पहुंची और युवक की इस करतूत को जानकर हैरान रह गयी।युवक ने भी अंडर गारमेंट्स चोरी करने की बात कबूल की जिसके बाद युवक के खिलाफ पुलिस ने 151 के तहत मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया,जहाँ युवक को डांट डपट कर ज़मानत पर छोड़ दिया गया,बताया जा रहा है कि युवक कुमाऊं विवि में संगीत का शोध छात्र है और खुद शादी शुदा भी है।वही नैनीताल के कुमाऊं विवि के प्रशानिक भवन में बीते दिन महिला कर्मचारी ने पुरुष कर्मचारी को ज़ोरदार थप्पड़ रसीद कर दिया मामला गर्मा गया।दरअसल महिला कर्मचारी का आरोप है कि बीते दिन जब दोनों कार्यालय में काम कर रहे थे तब पुरुष कर्मचारी ने महिला को सोशल मीडिया के ज़रिए मेसेज भेजना शुरू कर दिया महिला ने इसका विरोध किया तो दोनों में झगड़ा शुरू हो गया,और महिला ने पुरुष कर्मचारी को ज़ोरदार थप्पड़ जड़ दिया,हंगामा मचने पर अन्य कर्मचारी भी वहां एकत्रित हो गए और बमुश्किल दोनों को शांत करवाया।महिला का आरोप है कि पुरुष कर्मचारी उसे आपत्तिजनक मेसेज भेज रहा था हंगामा बढ़ने के बाद पुरुष कर्मचारी ने लिखित माफीनामा दिया।