उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सोशल डिस्टनसिंग का पाठ ख़ुद ही भूल गए

 लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाने वाली सरकार ,स्वास्थ्य महकमा ,जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे आज खूब जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई दिखाई दी।उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत एक दिवसीय दौरे पर ऊधम सिंह नगर पहुंचे थे जहां पर उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में तैयार 300 बेड के कोविड-19 सेंटर और ओपीडी का लोकार्पण किया इसके साथ ही जिले के तमाम 31 योजनाओं का शिलान्यास भी किया गया, इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता और अन्य लोग सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ाते दिखाई दिए, जिला प्रशासन के साथ साथ पुलिस प्रशासन भी हाथ पर हाथ धरा हुआ दिखाई दिया। बाद में सीएम का काफिला कलेक्ट्रेड पहुचा जहा पर उन्होंने अधिकारियों संग कोविड 19 के संक्रमण की समीक्षा की। इस दौरान शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल, किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा सहित जिले के तमाम अधिकारी ओर बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।