उत्तराखंड कोरोना ब्रेकिंग:कोरोना का हॉट स्पॉट बना ताज ऋषिकेश और आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम 48 घँटों के लिए हुए बंद

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की वजह से काफी समय बाद ऋषिकेश का होटल ताज हॉट स्पॉट बना है जो राज्य में कोरोना के खतरे को देखते हुए बेहद चिंताजनक है।उत्तराखंड के ऋषिकेश में पांच फाइव स्टार होटल ताज ऋषिकेश और आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम दोनों ही कोरोना के हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किये गए हैं।जिला प्रशासन ने फाइव स्टार होटल ताज को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया है। 

आपको बता दें कि फाइव स्टार ताज ऋषिकेश में 30 से अधिक कर्मचारियों में पिछले तीन दिनों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है,जबकि इस समय होटल में कुल 140 गेस्ट रुके हुए हैं,इसके अलावा ऋषिकेश में आर्ट ऑफ लिविंग आश्रम में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के तीन मामलों की पुष्टि हुई है।उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार पिछले कुछ दिनों में तेज़ी से बढ़ी है,ऋषिकेश में भी पर्यटकों की आवाजाही बढ़ने लगी जिसके बाद एकमुश्त 30 से ज़्यादा लोगो मे कोरोना की पुष्टि से प्रशासन के लिए चिंताजनक स्थिति बन गयी है। 

नरेंद्र नगर के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट युक्ता मिश्रा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ऋषिकेश के बयासी क्षेत्र में ताज ऋषिकेश रिज़ॉर्ट और स्पा अगले 48 घंटों के लिए बंद रहेंगे, जिला मजिस्ट्रेट द्वारा बहुत सारे कर्मचारियों में कोरोना वायरस मिलने के बाद यह आदेश जारी किया गया है ।


गौरतलब है कि एक वरिष्ठ प्रशासक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद ताज ऋषिकेश ने अपने कर्मचारियों का परीक्षण करवाना शुरू किया जिसके बाद एक के बाद एक कोरोना संक्रमितों को संख्या में इज़ाफ़ा होने लगा।होटल से एकत्र किए गए 80 से ज़्यादा सैम्पलिंग की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।ताज ऋषिकेश में 140 गेस्टों की कोरोना जांच या उन्हें ताज से अलग कही और शिफ्ट करने को लेकर खबर लिखे जाने तक कोई निर्णय नही लिया गया। हालांकि ताज में दौरा करने वाले स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि रिसॉर्ट प्रशासन मेहमानों और कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए रिसॉर्ट को अधिक समय तक बंद रख सकता है।