उत्तराखंड:खस्ताहाल सड़कों पर डामरीकरण का काम शुरु

नगर पंचायत पुरोला के मुख्य बाजार समेत पांच किमी पुरोला-मोरी-नौगांव मुख्य मोटर मार्ग पर डेढ़ दशक बाद लोक निर्माण विभाग ने उबड़ खाबड, खस्ताहाल गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़क पर डामरीकरण का काम शुरू कर दिया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष जगमोहन नौडियाल ने बताया कि पिछले डेढ़ दशक से सड़क की स्थिति बदहाल हो चुकी थी। अब डामरीकरण का कार्य शुरू तो हो चुका है। लेकिन नाली निर्माण और गार्डर पुल की मरम्मत का कार्य होना बाकी है। लोनिवि के ईई धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मुख्य बाजार के गार्डर पुल का निरीक्षण कर जल्द ही शासन को पत्र भेजा जाएगा। बजट मिलते ही पुल की मरम्मत कर दी जाएगी। इसके अलावा अन्य जगह नालियों का निर्माण भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा।