उत्तराखंड : नैनीताल के रानीबाग की मेघा नेगी वायुसेना में फ्लाइंग अफसर जिले के साथ पूरे राज्य का नाम किया रौशन

कहते है हौसलों से ही उड़ान होती है ये सच कर दिखाया है नैनीताल जिले के रानीबाग की रहने वाली मेघा नेगी ने। ऑल इंडिया लेवल का एएफसीएटी यानी एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट पास कर भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग अफसर के पद को हांसिल कर मेघा नेगी ने नैनीताल का ही नही बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम देश मे रौशन किया है।मेघा नेगी हलद्वानी के एमबीपीजी कॉलेज की छात्रा है उनके पिता जीवन सिंह नेगी हल्द्वानी में हल्दूचौड़ में स्थित एक प्राइवेट फैक्ट्री कर्मी है। मेघा की माँ कला नेगी गृहणी है, मेघा बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज रही है उनका सपना देश की सेवा करने का था जिसे उन्होंने अब साकार किया है।


मेघा ने इंटरमीडिएट करने के बाद बीएससी की पढ़ाई के साथ साथ एयर फोर्स में भर्ती होने की तैयारी शुरू कर दी थी,उन्होंने 2017 में हलद्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में एडमिशन लिया और कॉलेज में ही संचालित एनसीसी एयरविंग में शामिल हो गयी।इसके बाद मेघा को एनसीसी के लिए सिंगापुर जाने का भी मौका मिला।उन्होंने वर्ष 2020 फरवरी में आयोजित एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट दिया परीक्षा पास करने के बाद 13 सितंबर 2020 को मेघा 6 दिनों के लिए देहरादून गयी जहा उनका इंटरव्यू हुआ,इंटरव्यू में सलेक्ट होने के बाद मेघा का मेडिकल टेस्ट हुआ इस टेस्ट के बाद मेघा का नाम मेरिट लिस्ट में शुमार हो गया। उन्हें 31 दिसम्बर 2020 को रिजल्ट मिला।2020 जाते जाते मेघा को एक बड़ा तोहफा दे गया।अब मेघा को प्रशिक्षण के लिये हैदराबाद वायुसेना अकादमी में पहुंचना है जहां उनकी ट्रेनिंग होनी है जनवरी पहले हफ्ते से ये ट्रेनिंग शुरू होगी।मेघा के वायु सेना में फ्लाइंग अफसर बनने पर उनके परिवार को बेहद खुशी है मेघा के कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीआर पंत,चीफ प्रॉक्टर डॉ विनय विद्यालंकार, एनसीसी एयरविंग ईकाई के एएनो डॉ अमित कुमार सचदेवा, डॉ हेमंत कुमार शुक्ला सहित सभी शिक्षकों ने बधाई दी।