उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग - 907 पहुंचा कोरोना संक्रमण का आंकड़ा नैनीताल जिला आया रेड ज़ोन में

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा 31 मई को रात 8 बजे का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए राज्य में 105 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि की है जिन्हें मिलाकर अब राज्य में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 907 हो गया है, आज ही आज राज्य में कोरोना के कुल मिलाकर 158 नए मामले राज्य में सामने आए हैं ।दोपहर 2 बजे तक राज्य में 53 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए तो वही दोपहर बाद 105 नए कोरोना पॉजिटिव और पाए गए।


 उत्तराखंड में 31 मई को कोरोना संक्रमण का विवरण निम्न प्रकार है :

नए पॉज़िटिव केस :158

कुल पॉज़िटिव केस : 907

राज्य से विस्थापित केस :3

कुल मृत्यु : 5

जिसमें 3 मौतों का कारण कोरोना के अलावा बीमारी और 1 मौत का कारण निश्चित नहीं है ,और एक की मौत के कारणों की जांच रिपोर्ट लंबित है।

आपको बता दे कि राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए अब ज़ोनो में भी बड़ा बदलाव किया गया है ,सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमण के केसों को मद्देनजर नैनीताल जिला राज्य में रेड ज़ोन की श्रेणी में रखा गया है।वही उधमसिंह नगर ग्रीन ज़ोन में और अन्य सभी जिले ओरेंज ज़ोन में रखे गए हैं।

 


 31 मई रात 8 बजे के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक जिलेवार नए कोरोना संक्रमण मरीज़ो की संख्या - 

देहरादून -24

हरिद्वार - 02

उत्तरकाशी-01

पौड़ी-00

चमोली-02

चंपावत-04

पिथौरागढ़-00

टिहरी-03

रुद्रप्रयाग-00

बागेश्वर- 00

अल्मोड़ा -18

उधमसिंह नगर -20

नैनीताल -31

कुल -105

ज़्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए हेल्थ बुलेटिन को देखें।