उत्तराखंड ब्रेकिंग:नव नियुक्त सीएम ने मंच से बदल दिया इतिहास बताया ब्रिटेन नही अमेरिका का गुलाम रहा था भारत

उत्तराखंड के नए मुखिया सत्ता संभालने के बाद से ही सुर्खियों में है इतनी चर्चाएं तो पुराने सीएम की भी नही हुई जितनी नए सीएम ने धूम मचा रखी है।पहले रिप्ड जीन्स को लेकर सीएम ने जो बयान दिया उस पर पूरे भारत मे बवाल मच गया,इस बार सीएम तीरथ सिंह रावत ने बच्चे पैदा करने ,अमेरिका ने भारत पर 200 साल तक राज किया जबकि अमेरिका का तो कभी भी भारत गुलाम रहा है नही, जो बयान दिया है उससे फिर हंगामा मच गया है।नए सीएम आज फिर से सुर्खियों में आ गए है।रविवार को रामनगर में अंतर्राष्ट्रीय वानिकी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम रावत ने लॉकडाउन काल के समय सरकार द्वारा बांटे गए अनाज को लेकर चर्चा बटोरने वाला बयान दे दिया जिसमे उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिए जाने वाले राशन को लेकर जलन हो रही है कि दो सदस्य वालों को 10 किलो वह 20 सदस्य वालों को एक क्विंटल राशन क्यों दिया जा रहा है। भैया इसमे दोष किसका है उसने 20 बच्चे पैदा किए आपने दो ही बच्चे पैदा किए,उसको एक क्विंटल राशन मिल रहा है उसमें जलने वाली बात कहा से आ गई,हालांकि अपने इस बयान में सीएम ने किसी भी धर्म या जाति का नाम नहीं लिया।सीएम तीरथ सिंह रावत ने केवल यही विवादित बयान नही दिया बल्कि ये तक कह डाला कि भारत 200 साल तक अमेरिका का गुलाम रहा उनकी मृत्यु दर पौने तीन लाख से अधिक चली गयी जबकि हकीकत ये है कि अमेरिका की मृत्यु दर इतनी नही है ,और न ही अमेरिका ने भारत मे कभी राज किया।इटली की जनसंख्या भी सीएम साहब ने अज्ञानतावश गलत बताई।

सीएम के बयान की वीडियो भी वायरल हो गयी है।वायरल हुए इस वीडियो में मुख्यमंत्री श्रीनगर के कॉलेज का किस्सा भी सुनाते हुए भी देखे जा रहे हैं जिसमें वह लड़कियों के शॉर्ट्स के ऊपर बातें करते सुनाई दे रहे हैं।सीएम तीरथ सिंह रावत अभी रिप्ड जींस पर दिए बयान के विवादों से उबर भी नहीं पाए थे कि रविवार को रामनगर में दिए गए इस बयान ने फिर चर्चाओं में आ गए हैं। बहरहाल उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन करने में बीजेपी ने या तो जल्दीबाजी कर दी या फिर सामान्य ज्ञान के आधार पर सीएम का चेहरा चुना जाना चाहिए था,अभी तो कुछ ही समय हुआ है तीरथ सिंह रावत को सीएम बने और उन्होंने अपने कम सामान्य ज्ञान की बदौलत नासिर्फ खुद की किरकिरी करवाई बल्कि बीजेपी की शाख पर भी सवालिया निशान खड़े होने लगे है ।