उत्तराखंड ब्रेकिंग : पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट में नही थम रहा कोरोना का कहर 48 घण्टे के लिए लगा लॉक डाउन

उत्तराखंड में कोरोना की तीसरी लहर के बाद नए स्ट्रेन का भी खतरा बढने लगा है,राज्य के सभी जिलों में सख्ती बरती जा रही है।कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज राज्य का सीमांत जिले पिथौरागढ़ के गंगोलीहाट विकासखंड में अब एक बार फिर लॉक डाउन की स्थिति बन गयी है।जिले के गंगोलीहाट मुख्यालय में बीती 23 दिसंबर से 4 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाया गया था,जिसके बाद संक्रमण फैलने की स्थिति को थोड़ा काबू किया गया, अब जिले के गणाई गंगोली में भी कोरोना का कहर जारी है जिसे काबू करने के लिए बुधवार 30 दिसम्बर की सुबह 7:00 बजे से 48 घंटे तक कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। तहसील के 2 राजस्व उपनिरीक्षक के संक्रमित मिलने पर गंगोलीहाट तहसील को 2 दिनों के लिए बन्द किया गया है इसके अलावा विकासखंड में भी कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है लिहाजा व्यापार संघ की मांग के बाद प्रशासन ने 48 घंटे का लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है जो कि आज सुबह 7:00 बजे से प्रभावी रहेगा।