उत्तराखंड में शर्मसार खाकी- सर चढ़कर बोलता वर्दी का नशा महिला पुलिसकर्मी ने खोया आपा, पत्रकार को जड़ा थप्पड़ वीडियो हुआ वायरल

नैनीताल जिले के भीमताल बाजार में सरेआम एक महिला पुलिसकर्मी द्वारा पत्रकार को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है ।


वायरल वीडियो को देखने के लिए क्लिक करें


वायरल वीडियो बरेली के लखनऊ से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार रमेश राजपूत के साथ महिला पुलिसकर्मी के अभद्रता का है।रमेश राजपूत के मुताबिक वह रोड पर अपनी गाड़ी को रोककर सामने दुकान से कुछ खरीदने के बाद दुकानदार को पैसे दे ही रहे थे कि तभी महिला पुलिसकर्मी वहां आ गयी और अभद्रता के साथ कार को हटाने के लिए कहने लगी। महिला पुलिसकर्मी के अभद्र व्यवहार पर पत्रकार ने टोका तो महिला पुलिसकर्मी और ज़्यादा अभद्रता करने लगी इस पर पत्रकार ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू किया ही कि महिला पुलिसकर्मी ने पत्रकार को थप्पड़ रसीद दिया और पत्रकार का फ़ोन ज़मीन पर गिरा दिया,पत्रकार ने इसकी शिकायत भीमताल कोतवाली में की लेकिन वहां किसी ने महिला पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज नही की,उल्टा महिला पुलिसकर्मी ने पत्रकार के खिलाफ अभद्रता का आरोप मढ दिया ।

उत्तराखंड में आम तौर पर पुलिस जी जनता के साथ अभद्रता करने का ये कोई नया मामला नही है आये दिन ऐसे मामले आते ही रहते है लेकिन कुछ वर्षों से मित्र पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है जहां रक्षक बनकर नही पुलिस भक्षक बनकर वर्दी का नाजायज़ फायदा उठाते हुए दिखती है और हद तब हो जाती है जब पुलिस के आला अधिकारी दोषी पुलिसवालों के खिलाफ कार्यवाही करने से बचते नजर आते है और जब कोई पुलिस से पीड़ित व्यक्ति पुलिस के पास जाता है तो उल्टा उसी पर कार्यवाही का डर दिखाकर मामले को रफा दफा कर दिया जाता है ।