उत्तराखंड में स्कूल नही खुलेंगे इस पर शिक्षा मंत्री ने बयान दिया, क्लिक करके जानकारी प्राप्त करें

उत्तराखंड राज्य में 21 सितम्बर 2020 से विद्यालयों को खोलने का निर्णय लिया गया था। जिसको लेकर आज उत्तराखंड शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड में और पूरे देश के अंदर कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। इस हालत को देखते हुए जो स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया था उसे अग्रिम आदेशों तक वापिस लेता हूँ और सम्बंधित अधिकारीयों को निर्देश दिया है कि जब तक माहौल सामान्य नहीं होता तब तक हम स्कूल खोलने की स्थिति में नहीं है। इसलिए 21 सितम्बर से अपनी जिज्ञासा को समाधान के लिए जो स्कूल खोले जाने का निर्णय है, अभी उसको वापिस लिया जाता है।  


उत्तराखंड शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश के समस्त अभिभावकों को मैं अवगत करना चाहता हूँ कि बच्चे हमारे उत्तराखंड प्रदेश और देश के भविष्य है। हम उनके जीवन से कोई भी खिलवाड़ नहीं करना चाहते।