उत्तराखंड:राज्य में प्रवेश के पल पल बदलते नियमों में अब फिर हुआ बड़ा बदलाव बिना कोरोना की जांच करवाये आ सकते है अब उत्तराखंड में

पल पल बदलते नियमो के बीच एक बार फिर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने नए आदेश जारी कर दिए है।अब उत्तराखंड में अगर कोई बाहर से 4 दिनों के लिए आने की सोच रहा है तो उसे अब कोविड 19 की जांच करवाना अनिवार्य नही होगा।कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार ने उत्तराखंड की सीमा पर प्रवेश करने से पहले कोरोना की जांच आवश्यक रूप से करवाने के आदेश दिए थे,लेकिन कुछ ही दिनों बाद राज्य सरकार ने फिर नया नियम लागू कर दिया है इस नए नियम से बाहरी यात्रियों को बड़ी राहत ज़रूर मिली है लेकिन अब लोगो मे बदलते नियमो को लेकर भ्रम बना हुआ है साथ ही राज्य सरकार पर ख़ासा रोष भी व्याप्त होने लगा है।


गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं ऐसे में शासन प्रशासन की ओर से सीमाओं में सख्ती की जा रही थी लेकिन अब सीएम त्रिवेंद्र रावत के नए आदेशो ने उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों पर सवाल खड़ा कर दिया है बिना जांच के अगर बाहरी राज्यो के लोगो को अनुमति देने के बाद कोरोना के कहर को कैसे रोका जा सकेगा?