उत्तराखंड स्पेशल : चंपावत के पवनदीप राजन 4 साल की उम्र में द लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में करवा चुके है नाम दर्ज अब इंडियन आईडियल में बने सभी जजों के चहते

उत्‍तराखंड के चम्‍पावत जिले के रहने वाले पवनदीप राजन अब इंडियन ऑयडल 20-20 सीजन में धमाल मचा रहे हैं, पवन दीप का इंडियन ऑयडल में चयन होना चम्पावत जिले के लिए किसी उपलब्धि से कम नहीं है, जादुई आवाज व सुरों से बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर्स को लुभा चुके पवनदीप राजन प्रसिद्ध कुमाऊंनी लोकगायक सुरेश राजन के बेटे और लोक गायिका कबूतरी देवी के नाती हैं साथ ही पवनदीप द वॉइस इंडिया के विजेता रह चुके है ।पवनदीप महज ढाई साल की उम्र से तबला बजा रहे है,और 4 साल की उम्र में द लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा चुके है।



पवनदीप राजन नैनीताल में अपने दोस्तो के साथ।

उत्तराखंड के सीमांत जनपद चम्पावत निवासी सुप्रसिद्ध कुमाऊंनी, गढ़वाली, पंजाबी फीचर फिल्मों की एलबम आदि में भी प्लेबैक सिंगिंग कर चुके पवनदीप ने अब अपनी गायिकी का जलवा इंडियन ऑयडल सीजन 12 में दिखाना शुरू कर दिया है,पवनदीप हर जज को अपना दीवाना बना चुके है,इंडियन आईडियल के शो में आने वाला हर सेलिब्रिटी पवन की गायिकी को सराह चुके है। पवनदीप ने महज ढ़ाई साल की उम्र में लोहाघाट नगर से लगे रायनगर चौड़ी गांव की रामलीला में तबला बजाकर सबको हैरत में डाल दिया था, दो साल आठ माह की उम्र में वर्ष 1998 में उसने चम्पावत में आयोजित कुमाऊं महोत्सव में भी तबला बजाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था, छोटी उम्र से ही उसके ताऊ सतीश राजन ने उसे संगीत की रियाज देनी शुरू कर दी थी, पवन दीप राजन को संगीत विरासत में मिला, उसके दादा जी स्व. रति राजन भी अपने समय के प्रसिद्ध लोकगायक थे, आज उनके पोते पवनदीप फिल्म निर्माता निर्देशक प्रहलाद निहलानी, गायक सोनू निगम, अदनान सामी समेत अभिनेता गोविंदा, बॉबी देओल सहित कई नामचीन हस्तियों के साथ काम कर चुके हैं, प्रसिद्ध कुमाऊंनी लोग गायक पवनदीप राजन का जन्म वर्ष 1996 में चम्पावत जिले के वल्चौड़ा गांव गुमदेश पट्टी में हुआ था, उनकी शिक्षा दीक्षा चम्पावत जिले में ही हुई, बचपन से ही उनकी रूचि संगीत में थी, पवनदीप के पिता सुरेश राजन व ताऊ सतीश राजन ने बचपन से ही उन्हें संगीत की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी, आठ साल की उम्र में पवनदीप ने पहाड़ी गीत गाकर संगीत की दुनियां में कदम रखा और जल्द ही पवन ने चम्पावत के अपने घर में ही स्टूडियो खोल लिया |आज पवनदीप जहा मुम्बई में आयोजित हो रहे इंडियन ऑयडल में प्रतिभाग कर अपने जनपद व प्रदेश का नाम रोशन कर रहे है तो वही पवनदीप के पडोसी एवं मित्रजन पवनदीप की जीत के लिए दुआए कर रहे है ।