ऊधमसिंहनगर में भी कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

भारत में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 10.30 राष्ट्र के नाम संबोधन करते हुए इस अभियान की शुरुआत की। पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को टीका लगेगा। पहले चरण में जिन लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं, उनमें अधिकांश स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंट लाइन वर्कर्स शामिल हैं। इनके अलावा 50 साल से अधिक उम्र के जरूरतमंद मरीजों को टीके लगाए जाएं। आम जनता के लिए टीकाकरण की शुरुआत अगले चरण में होगी। टीकाकरण अभियान की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आज के दिन का पूरे देश को बेसब्री से इंतेजार रहा है। कितने महीनों से देश के हर घर में बच्चे, बूढ़े, जवान सभी की जुबान पर ये सवाल था कि कोरोना वैक्सीन कब आएगी। अब वैक्सीन आ गयी है, बहुत कम समय में आ गई है। अब से कुछ ही मिनट बाद भारत में दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। मैं सभी देशवासियों को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं। कोरोना के मुश्कल दौर को याद करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए।




प्रदेश उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर से भी  नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए आज से टीकाकरण अभियान की नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज परिसर से जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने अभियान की शुरूआत की   । जिले पहले दिन कई स्थानों (बूथों) पर स्वास्थ्य कर्मियों को टीके लगाए जा रहे हैं। इनमें 9 सरकारी और एक प्राइवेट चिकित्सा इकाई शामिल हैं। हर बूथ पर एक सौ लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस अभियान के तहत पहले कोरोना फ्रंटलाइन वेरियस और डॉक्टर को टीका लगाया जाएगा । जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और मुस्तैदी से अधिकारियों को इस अभियान में इमानदारी से कार्य करने के आदेश दिए ।