एक अफवाह : क्या कोयला माथे से घिसने पर खत्म होगा कोरोना ?

इधर पूरी दुनिया कोरोना वायरस का वैक्सीन बनाने की जद्दोजहद में लगी हुई है उधर भारत देश मे एक अलग ही अंधविश्वास की नई बयार चल रही है।भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में लोग ये अफवाह उड़ा रहे है कि एक आकाशवाणी हुई जिसमें खुद भगवती देवी ने कहा कि अपने घर के बाहर बाई ओर खुदाई करो तो गड्ढे में से कोयले का एक छोटा टुकड़ा निकलेगा,जो कि कोरोना वायरस को जड़ से खत्म कर देगा,ये अफवाहें कुमाऊँ के पहाड़ी क्षेत्रों में तेज़ी से वायरल हो रही हैं ,नैनीताल में भी हर कोई एक दूसरे  को अपने घर के आगे खुदाई करने की अपील कर रहा है, इनदिनों नवरात्रि चल रही है इस कारण लोग कुछ ज़्यादा ही धर्मिक होकर ऐसी अन्धविश्वासी बातों पर यकीन भी कर रहे हैं,और बेवजह ही घरों के बाई ओर गढ्ढा कर कोयले के टुकड़े को ढूंढ रहे हैं।


आवाज़ 24x7उत्तराखंड न्यूज़ पोर्टल ऐसे भ्रामक प्रचार का विरोध करता है और आप सभी से निवेदन भी करता है कि देश और दुनिया मे इस वक्त बहुत नाजुक समय चल रहा है कई लोग कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से मौत के मुँह में जा चुके हैं ,इसीलिए इसे मज़ाक न समझे और अपनी सुरक्षा करें ,कोयले का एक छोटा सा टुकड़ा माथे पर घिसने मात्र से कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म नही हो जाएगा,अगर ऐसा होता तो चीन,इटली,ईरान,अमेरिका ,स्पेन जैसे बड़े देशो में कोरोना की महामारी इतनी तेजी से ना फैलती।कोरोना वायरस की दवाई जब बन जाएगी तब सारी दुनिया के सामने आ ही जाएगी,हर देश कोरोना को खत्म करने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहा है।एक बार फिर आपसे निवेदन है अफवाहों, अंधविश्वास और भ्रामक खबरों का हिस्सा न बनें ।